Share This News!
काशीपुर 4 नवंबर 2022
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आज जसपुर खुर्द रोड स्थित एक रिसोर्ट में कांग्रेसियों ने उनके आगमन पर फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जेल में बंद कैदियों को सुपारी देकर भाजपा सरकार जनता का शोषण करवा रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में जिस तरह से व्यापारी लोगों को रंगदारी की धमकियां मिल रही है। इसका जीता जागता उदाहरण काशीपुर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं रोज हत्याएं लूट जैसी वारदात घट रही हैं शासन का प्रशासन पर कोई होल्ड नहीं है जिस तरीके से अंतर राज्य अपराधिक किस्म के लोग बेहोश होकर घरों में घुस के हत्या कर रहे हैं और फोन पर धमकियां देकर लोगों से रंगदारी मांग रहे हैं यह भाजपा कार्यकाल का एक अनूठा कार्य है कि अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है व पूरे प्रदेश में त्रहि-त्रहि मची हुई है। भाजपा कार्यकाल में किसानों को उसका मूल्य नहीं मिल रहा नुकसान होने पर उस को मुआवजा नहीं मिल रहा किसान भाजपा सरकार में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम रावत ने कहा कि निकाय चुनाव और संसदीय चुनाव कांग्रेस इस बार फुल बहुमत से जीतेगी अभी से ही कांग्रेसी पूरी तैयारियां मैं जुट गई है।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट हरीश कुमार सिंह एडवोकेट अरुण चौहान इंदर सिंह एडवोकेट नरेंद्र सिंह बाबा उमेश जोशी एडवोकेट त्रिलोक सिंह अधिकारी अर्पित मल्होत्र अब्दुल अजीज कुरैशी प्रदीप जोशी चेतन अरोराए प्रभात साहनी सुशील मेहरोत्रा अब्दुल कादिर अनीस अंसारी सोहेल खान ब्रह्मा सिंह रवि ढींगरा राशिद फारुकी फिरोज हुसैन अजीता शर्मा विनोद होंडा आदि शामिल रहे।