November 24, 2024
wp-1667570787485
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 4 नवंबर 2022

माँ बाल सुंदरी परिणय संस्था की ओर से चैती मंदिर परिसर में आयोजित छठवें सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वहाँ मौजूद कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यत्तिफ़यों ने वर वधु को सुऽद जीवन का आशीर्वाद दिया। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री महेशानंद भुवन जोशी समेत ग्यारह पुरोहितों ने मंडप में गणेश पूजनए नवग्रह पूजन हवन-पूजन सात फेरों के साथ विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया।

11 जोड़ों ने शादी के अटूट बंधन में बंधकर लिए सात फेरे

शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से सुबह 11 बजे बैंडबाजों के साथ 11 दूल्हे बारातियों के साथ विवाह करने निकले। बारात में कई धार्मिक झांकियां भी शामिल रही। लोगों ने चीमा चौराहा और पुरानी मंडी के सामने सामूहिक बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

बारात करीब दो बजे चौती मंदिर परिसर स्थित पंडाल में पहुंचीं। समिति द्वारा बारातियों व अतिथियों के लिए नास्ते और भोजन का उचित प्रबंध किया गया। संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार एडए महासचिव सुरेश शर्मा अन्य पदाधिकारियों और दुल्हनों के परिजनों ने बारातियों का स्वागत किया।बारात का नेतृत्व पार्षद अनिल कुमार नीरज कांडपालए विजय चौधरीए शैलेंद्र मिश्रा आनंद सक्सेना आदि ने किया।

चैती मेले के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री की देऽरेऽ में 11 जोड़े वर-वधू परिणय बंधन में बंधे। मां बाल सुन्दरी चौती मेला परिसर में विशाल सामूहिक विवाह समारोह में राहुल राजपूत काशीपुर संग मंजू निवासी गोऽपुर ( रामपुर) गोविंदा भजवानगला संग काजल निवासी महेशपुरा काशीपुरए शगुन शर्मा जसपुर खुर्द संग पूजा स्वार (रामपुर)ए अजय संग वर्षा सुल्तानपुर (मुरादाबाद)ए हेमन्त त्यागी ग्राम मिर्जापुर (बिजनौर) संग तनु त्यागी वैशाली कालोनी काशीपुरए लोकेश सुआवाला धामपुर संग मोनिका बिलारी मुरादाबाद योगेश कुमार प्रभात कालोनी काशीपुर संग हरजिंदर कौर जसपुर खुर्द अफजलगड़ निवासी शिवोम संग कविता निवासी चमरवाला नगीनाए संजीव कुमार पारका मझरा काशीपुर संग कुंडेसरी निवासी नेहाए ऽड़कपुर देवी पुरा राजा सैनी संग पीरुमदारा की रीनू सैनीए ऽड़कपुर देवी पुरा निवासी रोहित कुमार संग वीना कश्यप निवासी कटघर मुरादाबाद समेत नवयुगल ने शादी के अटूट बंधन में बंधकर सात फेरे लिए।

संस्था अध्यक्ष आनन्द कुमार ने बताया कि नव दंपतियों को डबल बेडए मंगलसूत्रए पाजेबए आलमारीए बड़ा संदूकए लिहाफ गद्देए सिलाई मशीनए किचन का सामानए ज्वैलरीए श्रृंगार दानए साड़ीए सूटए कलाई घड़ी आदि उपहार भेंट किए गए हैं। समारोह स्थल पर जागरण मंडल के कलाकार बलराम प्रजापति के नेतृत्व में दिल्ली से आए टी सीरीज गायक कुमर आफताबए हल्द्वानी से नए हार्दिक व बिजनौर के राजेंद्र ने भजनों व गीतों की सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति देकर बारातियों का मनमोहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समारोह में पांच हजार से अधिक लोगों ने शिरकत कर प्रसाद ग्रहण किया।

बता दें कि संस्था अब तक 133 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुकी है। इस मौके पर उद्यमी योगेश कुमार जिंदल प्रधानाचार्या डा कीर्ति पंतए शशांक गहतोड़ीए शैलजा गहतौड़ी बी के गुप्ता प्रमोद मिश्रा शत्तिफ़ अग्रवाल धर्मेंद्र तुली एडवोकेटएबनवारी लाल तोमर आरडी खान कौशलेश गुप्ताए स्वतंत्र मेहरोत्रए बनवारी सिंहए हरिओम तोमरएसुभाष त्यागी सुशील अग्रवालए अरविंद शर्मा हरीश मठपालएचौ हासिम अली विनोद चड्ढ़ा हरिओम सिंह तोमर अमीर दूल्हा खान संजय चौहान समरपाल चौधरी आकाश गर्ग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page