November 24, 2024
wp-1666348204356
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 21 अक्टूबर 2022

रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट द्वारा रंगारंग दीवाली उत्सव मनाया गया, जिसमें समस्त रोटेरियन्स ने मिट्टी से बने दीपकों को अधिक से अधिक प्रयोग में लाने का संकल्प लिया। साथ ही भारतीय संस्कृति के प्रतीक मिट्टी के दीपकों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। समारोह का आरम्भ पूर्व विधायक रो0 हरभजन सिंह चीमा एवं वरिष्ठ रोटेरियन्स द्वारा पॉल हेरिस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्षा डॉ0 दीपिका गुडि़या आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब की विगत एवं भावी योजनााओं पर प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष डॉ0 तनु सिंह एव ं कोषाध्यक्ष डॉ0 सोनल मेहरोत्र ने सुरूचिपूर्ण गेम्स द्वारा उत्सव को उल्लासमय बना दिया। रो0 सुरेन्द्र पाल ने नये सदस्यों से सभी का परिचय करवाया। क्लब टेªनर रो0 अरूण भक्कू ने मेजर डोनर रो0 डॉ0 दीपिका गुडि़या को सम्मानित किया। रो0 शीतल सरीन जी ने सुरूचि सक्सेना को डच्भ्थ् एवं वाचा सक्सेना व डॉ0 सोनल मेहरोत्र को च्भ्थ् बनने पर सम्मानित किया। आभा चन्द्रा ने अपने मधुर गीत से समाँ बांधा एवं क्लब सदस्यों के डांडिया नृत्य ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। अन्त में सचिव सुरूचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यत्तफ़ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ0 नरेश मेहरोत्र, राजीव घई, शीतल सरीन, बी0एस0 सेठी, सुरेन्द्र पाल, टी0एस0 सोढ़ी, सुभाष शर्मा, दीपक पुरी, अरूण भक्कू, राजीव रस्तौगी, दीप मेहरोत्र, पवन कपूर, अनिल लîक्का, डॉ0 अमरजीत साहनी, डॉ0 अर्चना चौहान, रचना विश्नोई, डॉ0 जे0एस0 विश्नोई, के0के0 सिंह, डॉ0 इला मेहरोत्र, सुरजीत चीमा, नीलम घई, दीपाली मेहरोत्र, अलका पुरी, रागिनी भक्कू, संगीता लîक्का, चरनप्रीत साहनी, गुरप्रीत सोढी, महेन्दर कौर, रेनू सरीन, रूचि रस्तौगी, सुधा शर्मा, गिन्नी सोढी आदि क्लब सदस्य एवं परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page