Share This News!
काशीपुर 18 अक्टूबर 2022
द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में आज उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की पुण्यतिथि एवं जयंती पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा स्वर्गीय तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुडि़या द्वारा की गई। इस अवसर पर पंडित स्वर्गीय तिवारी जी के प्रदेश एवं क्षेत्र के लिए किए गए विकास को अवगत कराया गया।वरिष्ठ कांग्रेस नेता विमल गुडि़या ,अरुण चौहान ,शफीक अहमद अंसारी, जितेंद्र सरस्वती मनोज जोशी एडवोकेट डॉक्टर दीपिका गुडि़या आत्रेय, अनुपम शर्मा, उमेश जोशी एडवोकेट हरीश कुमार सिंह एडवोकेट आदि तमाम वत्तफ़ाओं ने विकास पुरुष कहे जाने वाले पंडित स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी के द्वारा के किए गए विकास को अभूतपूर्व बताया।
वत्तफ़ाओं ने कहा कि उत्तराखंड के नेताओं को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कर विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की तरह बड़ी सोच रखकर कार्य करने चाहिए। तभी प्रदेश का चहुमुखी विकास संभव हो पाएगा। उनके नेतृत्व में काशीपुर क्षेत्र सहित उत्तराखंड को एक नई पहचान मिली, जो आज केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण धूमिल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने प्रदेश के अंदर हजारों इंडस्ट्री स्थापित कर देश और प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया। आज भी उत्तराखंड विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जाता है।
विकास पुरुष एनडी तिवारी की प्रतिमा स्थापित ना होने पर कांग्रेसियों ने नगर निगम के प्रति जताया आक्रोश
कार्यक्रम के दौरान दीपिका गुडि़या आत्रेय ने कहा कि कुछ समय पूर्व विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की प्रतिमा किसी एक स्थान पर स्थापित करने के लिए सम्मानित गुडि़या परिवार द्वारा नगर निगम महापौर उषा चौधरी को ज्ञापन दिया गया था परंतु बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक इस और निगम प्रशासन की दृष्टि नहीं खुली है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र निगम प्रशासन पंडित स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की प्रतिमा और स्थापित नहीं करते हैं तो सम्मानित जनता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विषय पर सख्त रुख अपनाते हुए अपनी ओर से उचित पहल करेंगे। इस मौके पर विमल गुडि़या, सुशील गुडि़या, मनोज जोशी एडवोकेट, डॉ दीपिका गुडि़या आत्रेय, अरुण चौहान, अनुपम शर्मा, उमेश जोशी एडवोकेट, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती ,मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल सलीम एडवोकेट, शफीक अहमद असारी, माजिद अली, विकल्प गुडि़या, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, महेंद्र लोहिया , आरिफ सैफी, हनीफ , गुल्लू माहिगीर,मुकेश शर्मा आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।