Share This News!
काशीपुर 16 अक्टूबर 2022
कुन्डेश्वरी रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित बैठक में विगत वर्षों की भांति चार नवम्बर को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों समेत गणमान्य लोगों के बीच विस्तार से चर्चा हुई। संस्था के महासचिव सुरेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) ने बैठक के दौरान बताया कि मां बाल सुन्दरी चौती मेला परिसर में छठे सामूहिक विवाह समारोह के सफल संचालन के लिए समितियों का शीघ्र गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। श्री शर्मा ने बताया कि संस्था सौ से ज्यादा शादियां करा चुकी हैं। इस बार बारह जोड़ो ने संस्था में विवाह के लिए पंजीकरण कराया है। सभी जोड़ो के विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। इसके साथ ही पदाधिकारियों समेत गणमान्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव रऽे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संस्था अध्यक्ष आनंद कुमार एडवोकेट ने सभी से सहयोग प्रदान करने के साथ साथ अधिक संख्या में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए आवाहन किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष पंडा विकास अग्निहोत्री कानूनी सलाहकार अधिवत्तफ़ा धर्मेंद्र तुली नीरज कांडपाल पार्षद अनिल कुमार आर डी ऽान आनंद सक्सेना कौशलेश गुप्ता स्वतंत्र मेहरोत्र बनवारी सिंह हरिओम तोमर सुशील अग्रवाल हरीश मठपाल पुनीत अरोरा विनोद चढ्ढा दिनेश प्रसाद समेत पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे।