Share This News!
उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/पीपल गांव 16 अक्टूबर 2022
मुरादाबाद रोड स्थित काशीपुर के स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जनपद मुरादाबाद तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम पीपल गांव में ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह के आवास पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 477 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांचे की गई। जिसमें बुजुर्गों बच्चे महिला और पुरुष शामिल रहे
स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एम डी डॉ. रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के चलते इस समय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमार होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण स्पर्श हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया। ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके
इसी क्रम में स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल चौधरी ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए जाते रहते हैं ताकि गरीब लोगों को इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि आज यूपी के ग्राम पीपल गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 477 मरीजों का का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गई वही इससे पहले दिनांक 14 अक्टूबर को पैगा के पास ग्राम बीरपुर के स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां और जाचे की गई थी उन्होंने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है।
477 मरीजों का हुआ परीक्षण
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ पंकज सैनी फिजीशियन डॉ मंजू चौहान डॉक्टर दीपेंद्र डॉक्टर आले हसन एवं सोनू वर्मा द्वारा कैंप में आए 477 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसके अलावा मरीजों की ब्लडशुगर, सीबीसी एवं ब्लडप्रेशर आदि की जांचें पूर्णत: नि:शुल्क की गई। शिविर में आए मरीजों को फ्री में दवाओं का वितरण किया गया।