November 24, 2024
wp-1665832167665
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 15 अक्टूबर 2022

बीते दिनों हुई सिख समुदाय की दो मौतों से आहत विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने सीबीआई जांच की मांग की है। आज अपने रामनगर रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहां है कि इन दो मौतों से स्थानीय जनता के दिलों को झंझोर के रख दिया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह दोनों मौतें खनन को लेकर हुई हैं, जब तक यह खनन का खेल खत्म नहीं होता यह मौतों का सिलसिला जारी रहेगा। यह नंबर दो का खनन जो कि भाई से भाई को जुदा कर रहा है और लोग इस खनन के दलदल में फसते चले जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि गुरप्रीत की हत्या भी खनन को लेकर हुई थी, क्योंकि यूपी पुलिस खनन माफिया और इनामी बदमाश को ढूंढती ढूंढती उत्तराखंड आ पहुंची और जहां पर उसको शक था उसने वहां पर दबिश दी जबकि उत्तर प्रदेश का कारनामा ठीक नहीं था। एक भोली भाली गृहणी महिला की मौत हो जाती है और पुलिसकर्मियों को वहां की जनता उत्तराखंड की पुलिस को सौंप देती है, लेकिन पुलिस ने इस मामले को ज्यादा गंभीरता से न लेते हुए उनको यहां से जाने का इशारा कर दिया और वह उत्तर प्रदेश की सीमा में सुरक्षित पहुंच गए, जबकि कहना यह भी है उत्तर प्रदेश की पुलिस भी इस गोलीबारी में घायल हुई, लेकिन उनका यह कृत्य बिल्कुल गलत था । उन्होंने कहा कि जो यह दोनों मौतें हुई हैं उनकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। वही विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहां की एक बेगुनाह महिला की मौत से स्थानीय जनता ही नहीं पूरे प्रदेश में भय का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सरकार से इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह हर संभव प्रयास करेंगे की बहन गुरप्रीत को न्याय मिल सके और बुजुर्ग खनन व्यवसाई को भी पूरी तरीके से न्याय मिले ऐसी वह सरकार से मांग करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपक बाली, डॉ- गिरीश चन्द्र तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page